उफ्फ! कम दिया किराया तो कडंक्टर ने छात्र व मजदूर को बस फेंककर कर दी हत्या





अलीगढ़। किराए के विवाद में कंडक्टर ने चलती बस से छात्र समेत दो लोगों को धक्का दे दिया। इससे दोनों घायल हो गए। यह देख यात्रियों ने हंगामा कर दिया तो ड्राइवर व कंडक्टर मौके पर बस खड़ी कर फरार हो गए। एक स्कूली छात्रा दोनों घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस आरोपी ड्राइवर व कंडक्टर की तलाश में जुट गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह घटना हरदुआगंज थाना क्षेत्र स्थित साधु आश्रम के पास की है। सुजानपुर गांव निवासी नरेंद्र बुधवार को अलीगढ़ से मजदूरी कर घर लौट रहा था। इसके अलावा हरदुआगंज से दसवीं क्लास की कोचिंग कर भविगढ़ गांव निवासी देवेंद्र भी अपने घर लौट रहा था। हरदुआगंज में दोनों एक निजी बस में सवार हुए। लेकिन कंडक्टर से किराए को लेकर बहस हो गई। आरोप है कि कंडक्टर ने उन दोनों को चलती बस से धक्का दे दिया। इस पर देवेंद्र सड़क पर गिर गया और पीछे से आ रहे ट्रेक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया। जबकि नरेंद्र बस को पकडे हुए तक घिसटता रहा। यह देखकर यात्रियों ने हंगामा कर दिया। इस पर बस को मौके पर खड़ा कर चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। घायलों को सड़क पर पड़ा देख अलीगढ के डीएस कॉलेज की एक छात्रा जूली ने निजी कार को घायलों को दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अलीगढ के पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< राम मंदिर निर्माण के लिए आखिर किसने दिया एक करोड़ रूपए का दान, जानें -
अरे! कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के खिलाफ पुलिस ने जारी किया गैर जमानती वारंट >>