राम मंदिर निर्माण के लिए आखिर किसने दिया एक करोड़ रूपए का दान, जानें -





प्रतापगढ़। क्षेत्र निवासी आरएसएस के पूर्व सह संघ चालक ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए का दान किया है। संघ चालक ने यह दान विश्व हिंदू परिषद के नाम दिया है। इतनी बड़ी राशि दान देने से संघ पदाधिकारी अचानक चर्चा में आ गए हैं। प्रतापगढ़ जिले के अंतु थाना इलाके के रहने वाले सियाराम उमरवैश्य 20 सालों तक आरएसएस के जिला संचालक का पद संभाल चुके हैं। शहर के पास में ही सीता-राम धाम भी बड़ा भव्य बनवाया है। सीता-राम के नाम से कॉलोनी भी बसाई हुई है। सीताराम प्रॉपर्टी डीलर हैं। दावा किया जा रहा है कि राम मंदिर निर्माण के लिए सीताराम द्वारा दिया गया एक करोड़ रुपए सबसे बड़ा दान है। सीताराम ने इससे पहले भी तीन बीघा जमीन सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय को दान कर चुके हैं। वह कहते हैं कि जो भी संपत्ति है, वह भगवान राम के आशीर्वाद से है। इसलिए जमीन बेच कर एक करोड़ रुपए भगवान के मंदिर के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने दावा करते हुए कहा- इस बार भगवान राम के मंदिर का निर्माण हो जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रशासन या चालक! आखिर किसकी लापरवाही से गईं 5 जिंदगियां, मौत से जूझ रहे हैं 6 मजदूर
उफ्फ! कम दिया किराया तो कडंक्टर ने छात्र व मजदूर को बस फेंककर कर दी हत्या >>