अरे! कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के खिलाफ पुलिस ने जारी किया गैर जमानती वारंट





प्रयागराज। लखनऊ के वजीरगंज थाना इलाके में 22 साल पुराने एक मामले में एपी-एमएलए विशेष कोर्ट ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख सात जनवरी तय की है। गौरतलब है कि वर्ष 1996 में तत्कालीन सपा प्रत्याशी व वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने लखनऊ के वजीरगंज थाना इलाके मतदान स्थल में घुसकर मतदान अधिकारी पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया और मारपीट की थी। इस मामले में वादी श्रीकृष्ण सिंह ने मारपीट और आचार संहिता के उल्लंघन की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था। लेकिन कुछ दिन बाद केस के मूल अभिलेख थाने से गायब कर दिए गए। सीजेएम के आदेश पर विवेचक अयोध्या प्रसाद वर्मा ने प्रमाणित छाया प्रति कोर्ट में 2003 में दाखिल की। स्पेशल कोर्ट ने राजबब्बर को नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद उपस्थित नहीं हुए न ही जमानत कराई। स्पेशल कोर्ट के जज पवन कुमार तिवारी ने मामले की सुनवाई करते हुए राज बब्बर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। उन्हें गिरफ्तार कर पेश करने का दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उफ्फ! कम दिया किराया तो कडंक्टर ने छात्र व मजदूर को बस फेंककर कर दी हत्या
महिला नक्सली पर था एक लाख का ईनाम, तीन साथियों संग ऐसे पहुंची पुलिस के पास >>