भारतीय जवानों की शहादत पर करणी सेना ने फूंका चीन का पुतला, भारतीय पीएम से कही करणी सेना को सीमा पर भेजने की अपील





मरदह। बीते दिनों भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को श्री राजपूत करणी सेना ने सोमवार को भावुक श्रद्धांजलि दी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग व चीन का पुतला फूंककर अपना आक्रोश जताया। सोमवार को स्थानीय बस स्टैंड स्थित डा. अम्बेडकर प्रतिमा के पास चीन का पुतला फूंकते हुए उन्होंने जमकर नारेबाजी की। चीन व चीन में निर्मित सभी वस्तुओं के बहिष्कार का ऐलान करते हुए लोगों से अपील किया कि चीन को सबक सिखाने का सबसे आसान तरीका है कि हम उसके उत्पादों का उपयोग बंद करें और स्वदेशी अपनाकर अपने देश को मजबूत बनाएं। कहा कि ये तरीका घर बैठे ही किया जा सकता है। जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश सिंह वेदू ने खुला ऐलान करते हुए भारत सरकार से अपील किया कि श्री राजपूत करणी सेना चीन से युद्ध में लड़ने के लिए निःस्वार्थ भाव से तैयार है। अगर सरकार चाहे तो हम लड़ने के लिए सीमा पर जा सकते हैं। कहा कि हम निश्चय ही दुश्मनों के दांत खट्टे कर देंगे और एक व्यक्ति 10 चीनियों को मारेगा। कहा कि अब बातचीत का वक्त खत्म हो गया है और सरकार को चीनियों को सबक सिखाने में देर नहीं करनी चाहिए। इस मौके पर धन्नू सिंह, संदीप प्रताप सिंह पिन्टू, रानू सिंह, पुष्कर सिंह, दीपक सिंह, कौशल सिंह, प्रवीण सिंह, डब्लू सिंह, लालबाबू सिंह, विनय सिंह, दीपक सिंह, रविप्रताप सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना से मौत की घटनाओं से अछूते गाजीपुर में शुरू हुआ मौत का कहर, 3 मौतों में से एक पुष्ट, दो मौतें अब भी संदिग्ध
इस महामारी से बिना थके, बिना रूके और बिना हारे चलते जाना है, 20 लाख करोड़ के पैकेज से आत्मनिर्भर बनेगा भारत - मनोज सिन्हा >>