गुरू पूर्णिमा का पर्व हुआ स्थगित, इस बड़े मठ ने किया घर पर पर्व मनाने का ऐलान





सैदपुर। कोरोना महामारी को लेकर मुड़ियार स्थित अघोरपीठ बाबा कीनाराम मठ में गुरु पूर्णिमा का पर्व इस वर्ष नहीं मनाया जाएगा। जानकारी देते हुए मठ के महंत धर्मरक्षित राम ने बताया कि महामारी को देखते हुए यह निर्णय संस्था द्वारा लिया गया है। डीएन सिंह ने अपील किया कि श्रद्धालु अबकी बार ये पर्व अपने अपने घरों में श्रद्धापूर्वक मनाएं। गौरतलब है कि अब तक प्रतिवर्ष गुरूपूर्णिमा ये पर्व स्थानीय मठ पर हजारों की भीड़ का गवाह बनता था। जिसमें काफी बड़ा भंडारा व गुरू पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नियमों की धज्ज्यिं उड़ाकर हो रही लॉक डाउन में स्थगित हुई शादियां, दुल्हन के साथ कोरोना के भी कैरियर बन सकते हैं बाराती
अवैध असलहे व भारी मात्रा में गांजा के साथ बहरियाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर अपराधी, कई थानों में दर्ज है हत्या आदि के डेढ़ दर्जन मुकदमे >>