अवैध असलहे व भारी मात्रा में गांजा के साथ बहरियाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर अपराधी, कई थानों में दर्ज है हत्या आदि के डेढ़ दर्जन मुकदमे
बहरियाबाद। स्थानीय पुलिस ने पिछले 24 घंटे के अंदर लगभग एक दर्जन मुकदमों में वांछित दो शातिर बदमाशों को असलहे व नशीले पदार्थों आदि के साथ अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बहरियाबाद एसओ को रविवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि हाजीपुर पुलिया के पास से किसी घटना को अंजाम देने जा रहा एक बदमाश गुजरने वाला है। जिसके बाद पुलिस वहां पर तैनात हो गई और कुछ ही देर में गुजर रहे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुनील कुमार निवासी देईपुर बताया। तलाशी में उसके पास से 32 बोर के अवैध पिस्टल समेत एक जिंदा कारतूस व 1 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद हुआ। शातिर अपराधी सुनील राम के ऊपर स्थानीय थाना सहित जिले के जंगीपुर, दुल्लहपुर व वाराणसी के सिगरा थाने में लूट व हत्या के प्रयास सहित कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं दूसरी बड़ी सफलता बहरियाबाद पुलिस को तब मिली जब स्थानीय पुलिस ने सोमवार को तड़के 5 बजे ही मुखबिर की सूचना पर सलेमपुर बघॉई चट्टी पर से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मीरपुर निवासी प्यारेलाल प्रजापति बताया। तलाशी में उसके पास से भी एक अवैध देशी तमंचा समेत एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसके ऊपर भी स्थानीय थाना समेत शादियाबाद, जंगीपुर, दुल्लहपुर व मऊ के चिरैयाकोट थाने में हत्या समेत कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं। जिसके बाद दोनों बदमाशों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। इस दौरान दोनों की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष रामनेवास समेत एसआई सुनील यादव, कां. चंदन सिंह यादव, संदीप कुमार, संजय सिंह, बालकृष्ण पाण्डेय, अनिल कुमार गौतम, मंजेश कुमार आदि रहे।