नियमों की धज्ज्यिं उड़ाकर हो रही लॉक डाउन में स्थगित हुई शादियां, दुल्हन के साथ कोरोना के भी कैरियर बन सकते हैं बाराती
सैदपुर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में स्थगित हुई कई शादियां अब अनलॉक-1 के होते ही संपन्न कराई जा रही हैं। लेकिन बारातियों व घरातियों के बीच संपन्न हो रही शादी में शासन प्रशासन के नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है और पुलिस भी मूकदर्शक बन देख रही है। अनलॉक के दौरान नगरीय इलाकों में बंदिशों के दायरे में शादियां संपन्न हो रही है लेकिन ग्रामीण अंचलों में संपन्न हो रही शादियों में बारातियों की संख्या पर कोई बंदिश दिखाई नहीं दे रही है। डीजे की धुन पर नाच रहे युवा शारीरिक दूरी नियमों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। द्वारचार से मंडप तक सेनेटाइजर को कौन कहे, मास्क लगाने वालों की संख्या भी नगण्य है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों में कोरोना जैसी जानलेवा संक्रामक बीमारी का कोई खौफ नही है। पुलिस भी सबकुछ जानते हुए चुप्पी साधे है। लाख मनाही के बाद भी ग्रामीणांचल में इसका कोई असर न होना परेशानी का सबब बन सकता है।