कोविड-19 व भारतीय संस्कृति की निरंतरता पर कृष्ण सुदामा ग्रुप ने आयोजित किया राष्ट्रीय वेबिनार, देशभर से जुटे 500 से अधिक विषय विशेषज्ञ





गाजीपुर। क्षेत्र के प्रतिष्ठित कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस द्वारा बुधवार को आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में बतौर मुख्य अतिथि महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर ओमप्रकाश ने भारतीय संस्कृत के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर शिव शंकर सिंह यादव ने भारतीय संस्कृति की प्राचीनता पर चर्चा की। वहीं सारस्वत अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. उमाकांत ने भारतीय परंपरा में योग के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता प्रोफेसर रमाकांत सिंह ने वेबिनार विषय परिवर्तन करते हुए भारतीय संस्कृति के माध्यम से कोविड-19 से निपटने में सहायता मिलने वाले बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इस दौरान वेबिनार में पूरे देशभर से 500 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिनमें मुख्य रुप से डॉ सर्वेश कुमार यादव, डॉ अच्छेलाल, डॉ संतोष कुमार, डॉ अनिल सिंह भदौरिया, डॉ ज्ञान प्रकाश यादव, प्रदीप यादव, धर्मेंद्र सिंह आदि रहे। अतिथियों का स्वागत संस्थान के सीईओ श्रवण कुमार ने तभा आभार संस्थान के चेयरमैन डॉ विजय यादव ने किया। संचालन डॉ रमेश चंद्र यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लखनऊ एसटीएफ व भांवरकोल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 लाख के गांजा समेत अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 तस्कर गिरफ्तार, सैदपुर व सादात के हैं दो तस्कर
लॉक डाउन के बाद से बंद सभी सरकारी व निजी अस्पतालों की अब खुलेंगी ओपीडी, लेकिन ये होंगी शर्तें >>