लखनऊ एसटीएफ व भांवरकोल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 लाख के गांजा समेत अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 तस्कर गिरफ्तार, सैदपुर व सादात के हैं दो तस्कर
मुहम्मदाबाद। भांवरकोल थाना क्षेत्र के राजमार्ग 31 पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। इस दौरान पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थ समेत 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गुरूवार को लखनऊ एसटीएफ प्रभारी संतोष सिंह ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया कि गांजा तस्करी करने वाला एक अंतरराज्यीय गिरोह राजमार्ग 31 से होकर भरौली जाने वाला है। जिसके बाद पुलिस व लखनऊ एसटीएफ की टीम ने चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच सुबह करीब 11 बजे मुहम्मदाबाद की तरफ से एक सफेद रेनॉल्ट कार आती दिखी तो उसे रोका गया। लेकिन वो भागने लगी। जिसके बाद उसे दौड़ाकर हल्की मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया। तलाशी में अंदर से करीब 6 लाख कीमत का 50 किग्रा गांजा, 8710 रूपए नकदी व मोबाइल बरामद हुआ। उसमें मौजूद सभी 3 तस्करों को थाने लाया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सैदपुर के भीमापार निवासी धर्मेंद्र गुप्ता, सादात के गौरा निवासी विपिन सिंह व शादियाबाद के अनुआन निवासी बृजनंदन पांडेय बताया। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो उड़ीसा से गांजा लेकर बिहार जा रहे थे। कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि ये अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के सदस्य हैं। सभी को जेल भेजा जा रहा है।