अब घूम-घूमकर हो रही संक्रमण फैलाने की जद्दोजहद, दुकानें कराई गईं बंद तो बाइकों से घूमकर मांस बेच रहे विक्रेता, मना करने पर कर रहे विवाद





जखनियां। शासन द्वारा कोरोना महामारी के दौरान जहां पर्याप्त साफ सफाई रखने की अपील की जा रही है, वहीं स्थानीय कस्बे की गलियों व सड़कों पर मछली व मीट विक्रेता बाइक से क्षेत्र में घूम-घूमकर धड़ल्ले से टोकरी में रखकर गंदगी के साथ बेचते दिख रहे हैं। जिसके चलते लोगों में इस बात का डर बैठ गया है कि अगर इस दौरान महामारी बढ़ गई या उनमें से कोई संक्रमित हो गया तो स्थिति काफी भयावह हो जाएगी। गौरतलब है कि लॉक डाउन के बाद से ही मछली, मीट, मांस आदि की दुकानें बंद चल रही हैं। लेकिन वो विक्रेता बाइक से घूम-घूमकर क्षेत्र में मांस की बिक्री कर रहे हैं। लोगों द्वारा विक्रेताओं को मना करने के बाद वो झगड़ा करने पर भी आमादा हो जा रहे हैं। लोगों ने इस तरह से मांस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भितरी : विभाग की कुंभकर्णी नींद के चलते दुर्घटना को दावत दे रहे खतरनाक जर्जर पोल, लटकते तार रहे दे रहे घटना को आमंत्रण
27 गांवों में गर्भवतियों व मासूमों को लगाया गया टीटी व बीसीजी का टीका >>