27 गांवों में गर्भवतियों व मासूमों को लगाया गया टीटी व बीसीजी का टीका
जखनियां। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य के तहत चयनित 27 गांवों में बुधवार को कुल 185 गर्भवती महिलाओं को टीटी व शून्य से 5 वर्ष तक की छोटे बच्चों को बीसीजी रोटावायरस का टीका गांवों के पूर्व चिह्नित स्थानों पर बुलाकर लगाया गया। इस बाबत स्वास्थ शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि संबंधित गांव में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर सूचना दिलवा दिया गया था। जिसके बाद कुशल एएनएम द्वारा टीका लगाया गया। संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को चेताया कि टीकाकरण में किसी भी तरह की लापरवाही न हो। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।