सृजन फाउंडेशन ने कराया गरीब युवती का विवाह, सहयोग देकर लोगों से भी की अपील
दुल्लहपुर। क्षेत्र की प्रमुख सामाजिक संस्था सृजन फाउंडेशन के तत्वावधान में धामूपुर निवासिनी युवती की शादी कराई गई। जिसके तहत नकदी समेत उपहार आदि दिया गया। गांव निवासिनी रामू चौहान की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। ऐसे में बेटी पूजा कुमारी की शादी करने में काफी परेशानियां आड़े आ रही थीं। जिसकी जानकारी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिकेत चौहान व उपाध्यक्ष शारदा चौहान को हुई तो उन्होंने सहायता के तौर पर 5 हजार रूपए, साड़ी, मिठाई आदि पहुंचाया। बताया कि इसके पूर्व में भी कई बार ऐसा कार्य कराया जा चुका है और आने वाले समय में पूरे प्रदेश में प्रसार करेगी। ताकि समाज में किसी गरीब बेटी को अर्थाभाव में शादी न होने का दंश न झेलना पड़े। कहा कि इसके लिए सभी को आगे आना होगा। इस मौके पर रामायण चौहान, आरएस हॉस्पिटल के प्रबंधक राजेश पाण्डेय, ग्राम प्रधान द्वय कमलेश चौहान, राजन चौहान, गुड्डू राजभर, राजकुमार राजभर, अरविंद चौहान, समाजसेवी सुषमा चौहान, सावित्री देवी आदि रहे।