मत्स्यपालन के पोखरे पर था दबंगों का अवैध कब्जा, एसडीएम के निर्देश पर थानेदार ने खदेड़ा





खानपुर। थानाक्षेत्र दिनौरा में मत्स्यपालन के लिए आवंटित पोखरे पर हुए अवैध कब्जे को शनिवार की शाम को स्थानीय पुलिस ने हटवाया, साथ ही पूरे पोखरे का सीमांकन कराया। गांव निवासी तेजबहादुर सिंह को गांव स्थित पोखरा प्रशासन द्वारा बीते नवंबर में 10 साल के लिए मत्स्यपालन के लिए आवंटित किया गया था। लेकिन उक्त पोखरे पर दलित बस्ती के लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को तेज बहादुर द्वारा कई बार कहे जाने के बाद भी वो कब्जा नहीं हटा रहे थे। मजदूर जब भी पोखरे की सफाई के लिए जाते थे तो दबंग उन्हें लाठी डंडा लेकर भगा देते थे। जिसकी शिकायत तेजबहादुर ने एसडीएम अनिरूद्ध सिंह से की। एसडीएम के आदेश पर शनिवार को कानूनगो राजेश कुमार खानपुर थानाध्यक्ष अश्वनी दुबे समेत मय फोर्स वहां पहुंचे और वहां से कब्जेदारों को हटवाकर पुर्नसीमांकन कराया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सृजन फाउंडेशन ने कराया गरीब युवती का विवाह, सहयोग देकर लोगों से भी की अपील
शाबाश पूजा! भावी पति को शराब के नशे में गिरते-उठते देख मंडप से लौटा दी बारात, साहस की हो रही तारीफ >>