प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री रोजगार शुरू करने को लोन देने के कर रहे दावे तो यहां 20 प्रतिशत का कमीशन मांग कर दावों की पोल खोल रहे कर्मी





गाजीपुर। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री समेत वित्तमंत्री व एमएसएमई द्वारा रोजगार शुरू करने के लिए ताबड़तोड़ लोन देने की बात व दावे किए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ उन दावों की पोल सरकारी मातहत खोलते दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला क्षेत्र के हंसराजपुर से आया है। जहां रोजगार शुरू करने के लिए लोन के आवेदन के बाद उसे पास करने के नाम पर 20 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है। क्षेत्र के हंसराजपुर के उद्योग व्यापार मंच अध्यक्ष राजेश जायसवाल की पत्नी पुनीता जायसवाल ने जिलाधिकारी समेत मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए जिले की मुख्य ऋण शाखा के बाबू पर घूस मांगने का आरोप लगाया है। पत्रक के माध्यम से जखनियां के यूसुफपुर खड़वा निवासिनी पुनीता ने कहा कि उन्होंने ब्यूटी पार्लर का रोजगार शुरू करने के लिए जिला उद्योग में 10 लाख रूपयों के लिए आवेदन किया था। जिसमें इंटरव्यू में वो चयनित हो गईं। इसके बाद पात्रता चयन के लिए बीते सितंबर में प्रक्रिया पूरी होने के बाद हंसराजपुर स्थित यूबीआई के शाखा प्रबंधक द्वारा ईडीपी प्रशिक्षण प्रमाणपत्र समेत स्टाम्प ड्यूटी, प्रोजेक्ट रिपोर्ट व कोटेशन आदि जमा करा लिए गए। आरोप लगाया कि फिर पेमेंट को रिलीज करने के लिए बार-बार दौड़ाया जाने लगा और फिर शाखा प्रबंधक द्वारा उन्हें मुख्य ऋण शाखा गाजीपुर भेज दिया गया। जहां पर का एक बाबू द्वारा रूपए को स्वीकृत करने के नाम पर 20 प्रतिशत कमीशन की मांग करते हुए कहा कि गया कि उपर के अधिकारियों को देना है। ऐसे में उन्होंने इस मामले में जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ जांच की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उपकेंद्र से महज 900 मीटर दूर गांव में 10 किमी का सफर तय करके आती है बिजली, आए दिन फॉल्ट से जेई को सौंपा गया पत्रक
सृजन फाउंडेशन ने कराया गरीब युवती का विवाह, सहयोग देकर लोगों से भी की अपील >>