उपकेंद्र से महज 900 मीटर दूर गांव में 10 किमी का सफर तय करके आती है बिजली, आए दिन फॉल्ट से जेई को सौंपा गया पत्रक
गाजीपुर। क्षेत्र के भोजापुर पंसेरवा में विद्युत संबंधी समस्या को लेकर क्षत्रिय महासभा का प्रतिनिधिमंडल उपाध्यक्ष सौरभ सिंह के नेतृत्व में जेई से मिला और उन्हें पत्रक सौंपा। पत्रक सौंपकर बताया कि भोजापुर गांव में विद्युत उपकेंद्र स्थित है। इसके बावजूद वहां से महज 900 मीटर दूर गांव में सीधी विद्युत आपूर्ति न करके भोजापुर, जुसारपुर, नेवादा, बदैवली आदि गांवों से होकर करीब 10 किमी की दूरी के बाद आपूर्ति मिलती है। उपकेंद्र के बगल में होकर भी इतनी लंबी दूरी होने के चलते आए दिन फॉल्ट होता है। आए दिन जर्जर ब्रेकर, पुराने पोल व तार आदि टूटते रहते हैं। लाइनमैन भी हमेशा गायब रहते हैं और बनाने के नाम पर मनमाना रूपया मांगते हैं। जिससे 24 घंटों में 10-15 बार आपूर्ति बाधित होती है। मांग करते हुए कहा कि भोजापुर से सीधे मिर्जापुर तक तार खींचकर आपूर्ति बहाल की जाए। क्योंकि इतनी दूरी तय करने से विभाग पर भी ज्यादा संसाधन खर्च करने से अतिरिक्त भार पड़ता होगा।