उमस भरी गर्मी में 6 माह से पेयजल की किल्लत झेल रहे लोग, ईओ से मिलकर समाजसेवियों ने सौंपा पत्रक
सैदपुर। नगर के वार्ड 6 व 15 समेत कई हिस्सों में पेयजल के लिए हो रही किल्लत के बाबत सोमवार को सामाजिक संस्था युवा शक्ति संघ का प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र से मिला और उन्हें पत्रक सौंपा। साथ ही मुख्यमंत्री, डीएम व एसडीएम को भी पत्रक भेजा। कहा कि नगर में पानी की दो टंकियां होने के बावजूद बीते 6 माह से नगर में पेयजल की भारी किल्लत हो रही है। ओवरहेड टैंकों को भरने के लिए 3 ट्यूबवेल पहले से ही मौजूद थे। जिसमें से मुख्य बोरिंग 6 माह पूर्व फेल हो चुकी है। इसके बावजूद दूसरी बोरिंग नहीं कराई गई। बचे हुए पंप बार बार बिगड़ते रहे। जिसके बाद दो माह पूर्व शासन द्वारा इस मंशा से नगर में दो बोरिंग कराई गई कि उक्त पंपों से नगर के कुछ हिस्सों में सीधा ही ट्यूबवेल से आपूर्ति की जाएगी। लेकिन 2 माह बीतने के बावजूद नगर पंचायत उनका कनेक्शन आपूर्ति किए जाने वाले पाइपों से नहीं कर पाया है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है। मांग किया कि तत्काल आपूर्ति बहाल कराई जाए। इस मौके पर शमशेर सिंह, पवन यादव, संदीप यादव, गौतम यादव आदि मौजूद थे।