दुःखद : बेटी की डोली की जगह निकली घर के दामाद की अर्थी, बारात भी न हो सकी विदा, देखने वालों का भी सीना हुआ चाक
सैदपुर। नगर स्थित टाउन नेशनल मैदान के सामने साली के विवाह में शरीक होने आए युवक की रविवार की रात करंट लगने से मौत हो गई। जिसके चलते शहनाई की जगह परिजनों में चीख पुकार मच गई। खुशियों के माहौल में घर से बेटी की डोली की जगह दामाद की अर्थी विदा करनी पड़ी। अगले दिन परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वाराणसी के शिवपुर बाईपास निवासी विनोद सोनकर 30 अपनी साली की शादी में शरीक होने के लिए पत्नी वंदना व बच्चों समेत अपने सैदपुर नगर स्थित ससुराल बनारसी सोनकर के घर आए थे। रविवार को साली की शादी थी, जिसके संपन्न होने के बाद विनोद घर में ही सोए थे, इस बीच उनके ऊपर पंखा गिर गया और करंट लगने से विनोद की दर्दनाक मौत हो गई। इधर मौत की सूचना मिलते ही मांगलिक कार्यक्रम के बीच परिजनों में कोहराम मच गया। हालांकि विवाह में रात में संपन्न हो गया लेकिन घर के दामाद की दर्दनाक मौत होने के चलते बारात व दुल्हन नहीं विदा हुई। वहीं जैसे ही विनोद के घर पता चला, वहां भी चीख पुकार मच गई। सुबह ही सभी यहां पहुंचे और शव को लेकर वाराणसी पहुंचे। जहां अंतिम संस्कार किया गया। दो भाईयों में छोटा विनोद सब्जी आदि बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत के बाद पत्नी वंदना का जहां रो-रोकर बुरा हाल था, वहीं उसके 1 व 2 वर्ष की 2 मासूम बेटियों को पता ही नहीं था कि उनके सिर से पिता का साया उठ गया। घटना के बाद विवाह वाले घर से जब डोली की जगह लाश निकली तो वहां मौजूद अन्य लोगों का सीना भी चाक हो उठा। पूरे दिन नगर में इसी बात की चर्चा थी।