रक्तदान के बारे में फैली अफवाहों से बचें, इस तरह से कोरोना जैसी महामारी को भी मात दे सकता है एक नियमित रक्तदाता - डॉ. विजय यादव
गाजीपुर/वाराणसी। पूर्वांचल के ख्यातिलब्ध कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में रक्तदान दिवस पर कैथी स्थित डॉ. विजय हॉस्पीटल एंड ट्रॉमा सेंटर में जागरूकता व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।
वहीं उनका हौसलाफजाई करने के लिए शिक्षण संस्थान के चेयरमैन व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री डॉ. विजय यादव ने खुद भी रक्तदान किया। रक्तदान करते हुए उन्होंने क्षेत्रवासियों समेत पूरे देशवासियों से अपील किया कि वो अपने-अपने क्षेत्र में रक्तदान करें। क्योंकि एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान 4 व्यक्तियों की जान बचा सकता है। अस्पताल के कार्यकारी प्रबंधक इंद्रेश कुमार ने जागरूकता शिविर में अस्पताल में आए मरीजों के परिजनों समेत कॉलेज के कर्मचारियों व छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि रक्तदान के बारे में बहुत सी अफवाहें फैलाई गई हैं। मसलन, रक्तदान करने से इंसान कमजोर होता है, वो बीमार होता है जैसी बहुत सी भ्रामक बातें। जबकि वास्तविकता में ऐसा कुछ होता ही नहीं है। बल्कि इसका उल्टा होता है। नियमित रक्तदान करने वाला व्यक्ति कभी भी बीमार नहीं पड़ सकता। उसके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी बेहतर हो जाती है, जिससे कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में भी शरीर को मजबूती मिलती है। कहा कि नियमित रक्तदान करने से खून बदलता रहता है, जिससे बीमारियां दूर रहती हैं। इसके हम खुद को मजबूत करने के साथ ही लोगों की जान बचाने में भी सहयोग करते हैं। ऐसे में हम सभी को आगे आकर हर 3 माह पर स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर संस्थान के सीईओ श्रवण कुमार आदि रहे।