मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लगातार मिल रही धमकी से भाजपजनों में आक्रोश, कहा - ‘विरोधियों से नहीं बर्दाश्त हो रहा योगी का बढ़ता वैश्विक कद’





खानपुर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को शुक्रवार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई धमकी के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में शनिवार को भाजपाजनों ने स्थानीय बाजार में बैठककर मुख्यमंत्री को बार-बार धमकी दिए जाने के मामले पर आक्रोश जताया। वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश पाठक ने कहा कि कुछ देश विरोधी ताकतें और धार्मिक उन्मादी लोग इस तरह की ओछी हरकतें करके प्रदेश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। ऐसे लोगों से हमारे मुख्यमंत्री के दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे वैश्विक कद की बात बर्दाश्त नहीं हो रही। जिसके चलते इस तरह की घटनाएं वो बार-बार कर रहे हैं। कहा कि यूपी पुलिस व ख़ुफ़िया विभाग जल्द ही छानबीन कर इस मामले में भी अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे। कहा कि इस समय हमें आपस में एकजुटता और सामंजस्य बनाकर कोरोना से लड़ना है। जिस तरह से देश के इस सबसे ज्यादा 23 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना को नियंत्रित किया है, वो पूरी दुनिया में आदर्श का केंद्र बना है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तीसरे दिन चलाया गया परिवार संपर्क अभियान, घर-घर जाकर बताई प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की उपलब्धियां
स्कूलों से दूर बच्चों को घर में ही दें सद्व्यवहार व संस्कार का ज्ञान, धार्मिक किताबों के लिए करें प्रेरित - लक्ष्मीमणि शास्त्री >>