तीसरे दिन चलाया गया परिवार संपर्क अभियान, घर-घर जाकर बताई प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की उपलब्धियां





गाजीपुर। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे 4 दिवसीय परिवार संपर्क अभियान के तीसरे दिन शनिवार को पूरे जिले में भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को साझा किया, साथ ही प्रधानमंत्री की चिठ्ठी लोगों में बांटी। इस दौरान जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने मोहम्मदाबाद के रेवतीपुर में जनसंपर्क करके पीएम का पत्र बांटा। कहा कि बीते 6 वर्षों में भारत को विश्व पटल पर स्थापित करके नए मापदंडों का मानक प्राप्त किया है। सेक्टर संयोजक मंगल राय, बूथ प्रमुख संजय कुमार राय आदि रहे। भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री योगेश सिंह ने सदर व विश्वेशरगंज के निवासियों से डोर टू डोर सम्पर्क किया। कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र व प्रदेश सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। किसान से लगायत व्यापारी, मजदूर सभी पर ध्यान दिया है। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष समरेंद्र नाथ सिंह, नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, विकास दुबे, कुँवर रूपेश सिंह आदि रहे। पूर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने नगर में जनसंपर्क किया। इस मौके पर लाल यादव, सुरेश पटेल, सुनील दत्त पांडेय, राज श्रीवास्तव आदि रहे। पूर्व महामंत्री रामनरेश कुशवाहा ने नूरपुर में जनसंपर्क किया। दिवाकर, जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश कुशवाहा आदि रहे। ...................................... करंडा। जिले में चल रहे 4 दिवसीय परिवार संपर्क अभियान के तहत शनिवार को मंडल अध्यक्ष पवंजय पाडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ता घर-घर पहुंचे और पीएम मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियां बताने के साथ ही उन्हें पीएम का पत्र सौंपा। इसके अलावा उन्होंने योगी सरकार के 3 सालों के कार्यकाल का भी लेखा जोखा लोगों के सामने रखा। दीनापुर में सेक्टर संयोजक हर्ष सिंह ने उपलब्धियां बताते हुए कहा कि पीएम मोदी के इस कार्यकाल में सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, वन रैंक वन पेंशन आदि महत्वपूर्ण कार्य हुए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : फिर शुरू हुआ आवारा पशुओं का कहर, खेतों में लगाई धान की नर्सरी कर रहे बर्बाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लगातार मिल रही धमकी से भाजपजनों में आक्रोश, कहा - ‘विरोधियों से नहीं बर्दाश्त हो रहा योगी का बढ़ता वैश्विक कद’ >>