जखनियां : फिर शुरू हुआ आवारा पशुओं का कहर, खेतों में लगाई धान की नर्सरी कर रहे बर्बाद
जखनियां। क्षेत्र में आवारा जानवरों का कहर फिर से शुरू हो गया है। जिसके चलते किसानों को भारी समस्याएं होने लगी हैं। इन दिनों किसान खेतों में धान की नर्सरी डालनी शुरू कर दिए हैं लेकिन जैसे ही नर्सरी हरी भरी हुई, आवारा पशुओं के झुंड ने खेतों में जाकर उन्हें चरना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि इस समय सभी खेत खाली हो गए हैं जबकि बीते दिनों ही लोगों ने धान की नर्सरी रोपी थी। रामबन, मुड़ियारी आदि गांवों के किसान कन्हैया यादव, बजरंगी यादव ने बताया कि धान की नर्सरी में धान का बीज तैयार था। परंतु बीती रात में आवारा जानवरों ने पूरी नर्सरी खा कर बर्बाद कर दी। ऐसे में अब हमें दोबारा नर्सरी डालनी पड़ेगी। वर्तमान समय में किसानों के सामने धान की खेती करना भी एक समस्या बन चुकी है। गौरतलब है कि क्षेत्र में जो भी गौ-आश्रय बनाए गए थे वो इस समय खाली हो चुके हैं। इसके अलावा वहां न तो कोई अधिकारी और न ही कोई कर्मचारी इस ध्यान नहीं दे रहा कि इन जानवरों की व्यवस्था की जा सके।