जखनियां : हॉट स्पॉट एरिया बनने के बावजूद अब तक सैनिटाइज नहीं हुए गांव व बाजार, सफाई का भी है बुरा हाल





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के गोविंद जखनियां में कोरोना के दो पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद से ही प्रशासन द्वारा बाजार को बंद करवा दिया गया है। लेकिन कस्बे के हॉट स्पॉट जोन में होने के चलते जहां बाजार को बंद करवा दिया गया है, वहीं एक सप्ताह बीतने के बावजूद अब तक बाजार व गांव को सैनिटाइज नहीं कराया गया है। इसके अलावा साफ सफाई की भी समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि कन्टेनमेंट एरिया घोषित किए जाने के बाद पूरे क्षेत्र में न सिर्फ सैनिटाइज कराया जाना आवश्यक है, बल्कि सफाई की भी व्यवस्था जरूरी है। ऐसे में लोगों में चर्चा है कि बाजार को नाम मात्र का हॉट स्पॉट बनाया गया है। सिर्फ बाजार बंद कराकर कोरम पूरा कर लिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : 15 दिनों से बाधित है बीएसएनएल नेटवर्क, अधिकारियों से अपनी शिकायतें तक नहीं कह पा रहे पीड़ित
जखनियां : फिर शुरू हुआ आवारा पशुओं का कहर, खेतों में लगाई धान की नर्सरी कर रहे बर्बाद >>