जखनियां : 15 दिनों से बाधित है बीएसएनएल नेटवर्क, अधिकारियों से अपनी शिकायतें तक नहीं कह पा रहे पीड़ित





जखनियां। स्थानीय कस्बे में बीएसएनएल का नेटवर्क बीते 15 दिनों से खराब होने से लोगों की समस्या बढ़ती जा रही है। लोग किसी भी परेशानी में घिरने पर अधिकारियों को फोन तक नहीं कर पाते, क्यों कि सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों को बीएसएनएल के ही सीयूजी नंबर दिए गए हैं। इसके अलावा बिना सीयूजी नंबर वाले बहुसंख्यक सरकारी कर्मी बीएसएनएल का नेटवर्क ही प्रयोग करते हैं। बीएसएनएल के खराब नेटवर्क के चलते अब न तो कई अपनी समस्या अधिकारियों तक पहुंचा पाता है और न ही बीएसएनएल का इस्तेमाल करने वाले लोगों काम चल रहे हैं। वहीं बीएसएनएल का नेटवर्क खराब होने से कई ऐसे सरकारी कर्मी हैं जो खुश भी हैं। क्योंकि उनके पास किसी फरियादी का न तो फोन आ रहा है और न ही उनके अधिकारी उन्हें फोन कर पा रहे हैं। गौरतलब है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस व ब्लाक के साथ तहसील के सभी अधिकारियों के नंबर बीएसएनएल के ही हैं। इस व्यवस्था के चलते अधिकारी से लेकर जनता तक ऊब चुकी है। वहीं बीएसएनएल के अधिकारी अपनी खराब अर्थव्यवस्था का हवाला देकर चुप्पी साध ले रहे हैं। इस बाबत जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि स्थानीय टेलीफोन केंद्र सुजनीपुर गांव के पावर हाउस केन्द्र से जोड़ दिया गया है। ऐसे में वहां ठीक होने पर नेटवर्क चलेगा। वहीं इस बयान के बाद लोगों में हैरानी ये है कि पूरे तहसील को गांव से जोड़ा जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : विभाग की लापरवाही के चलते दुर्घटना को दावत दे रहे तार व पोल, बारिश के दौरान बड़ी घटना का अंदेशा
जखनियां : हॉट स्पॉट एरिया बनने के बावजूद अब तक सैनिटाइज नहीं हुए गांव व बाजार, सफाई का भी है बुरा हाल >>