भारत रत्न अटल बिहारी के नाम से जाना जाएगा इकाना स्टेडियम, गाजियाबाद में बनेगा देश का सबसे बड़ा स्टेडियम - योगी





लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की दोपहर इकाना स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने इसके नामकरण को लेकर मचे संग्राम पर सफाई दी। कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तर प्रदेश व लखनऊ की ख्याति विश्व के पटल तक पहुंचाई। इसलिए स्टेडियम का नाम अटल बिहारी बाजपेयी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के अलावा और कोई बेहतर नाम नहीं हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस इकाना स्टेडियम का नामकरण क्या हो, इसको लेकर कई दिनों से चर्चाएं चल रही थीं। मुझे लगता है कि यूपी व लखनऊ को पहचान दिलाने वाला ऐसा कौन सा व्यक्तित्व हो सकता है। हम शहीद पथ के निकट हैं। यह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिया। यदि यह रिंग रोड के रुप में न होता तो लखनऊ के ट्रैफिक की क्या स्थिति होती। लेकिन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी दूरदर्शी थे। उन्होंने ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर दिया, जिसका लाभ हर किसी को मिल रहा है। इसलिए इस स्टेडियम का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजियाबाद में स्टेडियम का निर्माण जल्द होगा। कोलकाता के इडेन गार्डेन से भी बड़ा स्टेडियम गाजियाबाद में बने, यह प्रयास करना चाहिए। लखनऊ में 24 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट होगा। लेकिन मैंने सिफारशी टिकट देने के लिए मना किया था। एक व्यक्ति आए थे। उनका वजन डेढ़ कुंतल से अधिक था। उनसे कहा कि दस दिन दौड़ के आइए, टिकट मिल जाएगा। दो दिन दौड़कर आए, उसके बाद वह नहीं आए। कहा कि खिलाड़ी की तरह बनो व अच्छे दर्शक बनो। अच्छे माहौल में खेल होना चाहिए। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाए। सीएम योगी ने गांवों में खेलकूद को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र आए थे। वहां एक स्कूली बच्चे ने उनसे पूछा कि हमारा सर्वांगीण विकास कैसे हो। उन्होंने कहा था कि पढ़ाई के साथ खेलकूद आवश्यक है। दिन में चार बार पसीना आना चाहिए। लेकिन बच्चे आज मोबाइल से चिपके रहते हैं। पाठ्य पुस्तकों के साथ खेलकूद को भी समय देना होगा। प्रधानमंत्री की यह सीख प्रदेश को आगे ले जाएगी। हर विकास खंड स्तर पर मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा। हर गांव में खेल मैदान विकसित हो रहे हैं। सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई दी। उन्होंने मैच आयोजन के लिए यूपी क्रिकेट एसोसिएशन की बधाई दी। कहा कि पीपीपी मॉडल पर प्रदेश का पहला स्टेडियम बना है। यह नई संभावनाओं को जन्म दे रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< श्रीराम जन्मभूमि को लेकर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने पीएम को लिखा पत्र, राम मंदिर निर्माण को किया वकालत
सड़क हादसे में मृत मां-बेटी के शव को पुलिस अखबार से ढंका, 18 घंटों तक पड़े रहे लावारिस >>