श्रीराम जन्मभूमि को लेकर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने पीएम को लिखा पत्र, राम मंदिर निर्माण को किया वकालत
लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रज वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने समझौते का एक प्रस्ताव भी भेजा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुस्लिम समाज के कुछ कट्टरपंथी तत्व मंदिर निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। पत्र में उन्होंने कहा है कि यदि पूरे प्रकरण की असलियत को समझा जाए तो विवादित ढांचा बनाने वाला एक शिया मुसलमान ही था। जिसने अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण कराया था। इस मामले को लेकर बोर्ड और राम मंदिर निर्माण के पक्षकारों के बीच एक समझौता हुआ था। इसमें मुख्य रूप से यह बात तय हुई थी कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण हो और लखनऊ में चिन्हित किए गए किसी स्थान पर मस्जिद ए अमन का निर्माण शिया वक्फ बोर्ड करा लेगा और उक्त कट्टरपंथियों को अनदेखा करते हुए मंदिर का निर्माण भी हो जाएगा। सुन्नी समुदाय इस मामले में विवाद करने पर अड़ा हुआ है। रिजवी ने पत्र में प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि मंदिर निर्माण के सिलसिले में यदि कोई कानूनी अड़चन न हो तो उत्तरप्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड और राम मंदिर पक्षकारों के बीच हुए समझौते के आधार पर कानून बनाकर राम मंदिर निर्माण शुरू किया जाए।