सड़क हादसे में मृत मां-बेटी के शव को पुलिस अखबार से ढंका, 18 घंटों तक पड़े रहे लावारिस





अमेठी। जिले में पुलिस की शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। यहां सड़क हादसे का शिकार हुए मां-बेटी की लाश को पुलिस कर्मियों ने कोतवाली परिसर में अखबार से ढंककर खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया। दोनों शव करीब 18 घंटे लावारिस हालत में पड़े रहे। परिवारीजनों के विरोध के बाद पुलिसकर्मियों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के मटियारी गांव निवासी अनिल कुमार अपनी दो वर्षीय पुत्री शर्मिला और पत्नी सुनीता को बाइक से अस्पताल ले जा रहा था। वह रानीगंज के प्रेमगढ़ गांव के पास पहुंचा ही था कि रास्ते में गड्ढ़े में फंस कर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे सुनीता और उसकी बेटी की मौत हो गई। जबकि पति अनिल बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के मायके वालों ने आरोप अनिल कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि अनिल कुमार का दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग है। इस कारण उसने मृतका और बच्ची की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के लिए झाड़ी में फेंक दिया था। मायके वालों ने कोतवाली में तहरीर दी है। लेकिन मायके वालों ने पुलिस पर भी आरोप लगाए। कहना है कि उन्हें फटकार कर भगा दिया और सुलह का दबाव बनाया गया। आरोप है कि रात भर कोतवाली परिसर में खुले आसमान के नीचे अखबार से ढक कर मां-बेटी की लाश को रखा गया। पोस्टमार्टम हाउस में भी शव रखे जा सकते थे। एसपी अमेठी ने बताया कि प्रथम दृष्या मामला सड़क दुर्घटना का है। लाश को कब्जे में ले लिया गया है। मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो सकेगी। यदि परिजनों को कोई आपत्ति है तो वह तहरीर दें। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भारत रत्न अटल बिहारी के नाम से जाना जाएगा इकाना स्टेडियम, गाजियाबाद में बनेगा देश का सबसे बड़ा स्टेडियम - योगी
शोपियां में सेना ने मारे दो आतंकी, सेना छोड़कर बना था आतंकी >>