भीषण आंधी ने उड़ाए लोगों के टीन व छप्पर, तारों पर पेड़ गिरने से दर्जनों गांवों की आपूर्ति ठप
दुल्लहपुर। क्षेत्र में मंगलवार की रात को आई भीषण आंधी के चलते पोल क्षतिग्रस्त होने दर्जनों गांवों की बिजली ठप हो गई। कई पोल तारों पर पेड़ गिर जाने से तार टूट गए, संयोग अच्छा था कि कोई गंभीर घटना नहीं हुई। मंगलवार की रात 8 बजे आई आंधी के चलते बिरनो थाना के पास गाजीपुर-मऊ मार्ग पर शीरिष का पेड़ हाईटेंशन तार पर गिर गया, जिससे उससे जुड़े 3 पोल धराशायी हो गए और दर्जनों गांवों में आपूर्ति ठप हो गई। वहीं कईयों के टीन शेड, छप्पर आदि उड़ गए। रात भर आपूर्ति ठप रहने के चलते लोग भीषण उमस भरी गर्मी में रहने को विवश रहे। वहीं ट्यूबवेल आदि बंद हो जाने से पशुओं के सामने समस्या खड़ी हो गई है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज