वैक्सीन के अभाव में कोरोना से बचाव का बेहतरीन उपाय है गिलोय, कई तरह की बीमारियों का है रामबाण - आयुर्वेदाचार्य विजय सैनी



विजय पांडेय की खास खबर



दुल्लहपुर। कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए आयुर्वेदिक औषधि गिलोय या गुरूच का काढ़ा बनाकर दिन में कम से कम दो बार सेवन करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और कोरोना वायरस से बचाव होता है। बुधवार को क्षेत्र के आयुर्वेदाचार्य विजय सैनी ने कहा कि गिलोय को इस महामारी से हमें बचने का सबसे सर्वोत्तम औषधि माना जा सकता है। क्योंकि ये बीमारी शरीर की कमजोर प्रतिरोधक क्षमता के चलते ही होती है और गिलोय इसी क्षमता को बढ़ाता है। कहा कि इस सामान्य सी दिखने वाली औषधि से सूखी खांसी, बुखार, शुगर जैसी तमाम बीमारियों को ठीक किया जा सकता है। कहा कि बेहद सस्ती सी औषधि कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से हमें बचा सकती है। क्योंकि अब तक विश्व का कोई भी देश कोरोना की वैक्सीन बना पाने में सक्षम नहीं हुआ है। ऐसे में गिलोय की एकमात्र उपाय हैं



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे यहां के ग्राम प्रधान, जेसीबी व ट्रैक्टर से करा रहे काम
भीषण आंधी ने उड़ाए लोगों के टीन व छप्पर, तारों पर पेड़ गिरने से दर्जनों गांवों की आपूर्ति ठप >>