प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे यहां के ग्राम प्रधान, जेसीबी व ट्रैक्टर से करा रहे काम
खानपुर। एक तरफ कोरोना के चलते हुए लॉक डाउन में भारी संख्या में गांव पहुंचने वाले मजदूरों को रोजगार देने के लिए प्रदेश सरकार नित नई योजनाएं बना रही है और उनके लिए मनरेगा के तहत अपने गांव में काम देने का प्रयास कर रही है तो दूसरी तरफ क्षेत्र के तरायें के ग्राम प्रधान की कुछ और ही मंशा दिखती जान पड़ रही है। बुधवार को तरायें गांव में ग्राम प्रधान राजेश द्वारा बनवाई जा रही सड़क में मजदूरों की बजाय जेसीबी और ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया गया। मजदूरों के बजाय मशीन से काम होते देख गांव के मनरेगा मजदूर भड़क उठे और ब्रह्म बाबा से गांव की सीमा तक बन रहे सड़क निर्माण में लगे जेसीबी और ट्रैक्टर के फोटो व वीडियो बनाकर सैदपुर बीडीओ सहित जिले के अन्य संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर दी। इस बाबत खंड विकास अधिकारी दिनेश मौर्य ने बताया कि शिकायत मिली है जिसकी जांच एडीओ द्वारा करवाई जा रही है। बात पुष्ट होने पर ग्रामप्रधान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।