पूर्व मंत्री के सामुदायिक रसोई में सात समुंदर पार से आ रहा सहयोग, पूर्व प्रधान ने 200 गरीबों में बांटे खाद्यान्न





गाजीपुर। पूर्व मंत्री विजय मिश्र द्वारा नगर के टेढ़ी बाजार में संचालित किए जा रहे सामुदायिक सहयोग वाले रसोई के लिए अब विदेशों से भी सहयोग आ रहा है। अब तक जिले के लोगों के दान से चल रहे इस रसोई में अब सात समुंदर पार रहने वाले प्रवासी भी गरीबों को भोजन कराने के लिए दान दे रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को आगे आते हुए दुबई में रहने वाले गाजीपुर निवासी मनोज कुमार सिंह ने परिजनों के माध्यम से खाद्यान्न भिजवाया। वहीं स्वर्णकार सघ्ां के जिला महासचिव संतोष वर्मा व सराय निवासी राशिद हुसैन भी आगे आए और खाद्यान्न का दान किया। जिसके बाद तहरी व पूड़ी सब्जी बनवाकर हजारों गरीबों में वितरित किया गया। सहयोगियों के दान को सराहते हुए पूर्व मंत्री ने बताया कि अब तक 4000 से अधिक गरीबों में बंट रहा भोजन अब 2700 पैकेट तक आ गया है। क्योंकि लॉक डाउन खुल जाने के बाद बहुत से पात्र स्वेच्छा से अपना नाम सूची से कटवा दे रहे हैं। इस मौके पर राहुल वर्मा, बबलू यादव, बबुआ वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, चंदन वर्मा, बृजेश गुप्ता, लल्लन वर्मा, गोपाल वर्मा, कमलेश वर्मा, संतोष वर्मा आदि रहे। ......................................... देवकली।<> ग्राम प्रधान संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जनार्दन सिंह के तत्वावधान में क्षेत्र के कई गांवों में जा-जाकर 200 गरीबों तक खाद्यान्न पहुंचाया गया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के कटघरा, सरवरनगर, मुस्लिमपुर, पहाड़पुर आदि गांवों में जाकर गरीबों में खाद्यान्न के पैकेट दिए। जिसमें चावल, आटा, दाल, प्याज, तेल, आलू आदि थे। कहा कि लॉक डाउन ने कईयों से रोजगार छीन लिया है। ऐसे में इस आपदा की घड़ी में हमारा दायित्व है कि हम गरीबों तक खाद्यान्न पहुंचाएं। कहा कि स्थानीय जूनियर हाई स्कूल पर प्रवासियों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। जहां पर उनके लिए खाने आदि का खर्च उठाने की घोषणा की। इस मौके पर बृजेश, नृपेन्द्र, रामू, मुन्ना सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज