पीएम मोदी के ‘स्वदेशी अपनाओ‘ की अपील के बाद चाइनीज सामानों के विक्रेताओं की बढ़ी धुकधुकी, औने-पौने दामों पर बेच रहे सामान
खानपुर। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वदेशी व आत्मनिर्भर भारत की बात करने के बाद स्वदेशी अपनाने की होड़ शुरू हो गई है। इसका नजारा क्षेत्र में लंबे समय के बाद खुलने वाली दुकानों में दिख रहा है। दुकानदार अपनी दुकानों में मौजूद चाइनीज सामानों को औने पौने दामों पर ही बेचकर छुटकारा पा रहे हैं। बीते दिनों देश को आत्मनिर्भर करने व लोकल सामानों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने अपने भाषण में देश ये अपील की थी। जिसके बाद चाइनीज सामान बेचने वाले दुकानदारों ने अपने बचे हुए सामानों को बेहद कम कीमतों पर बेचना शुरू कर दिया है। दुकानदारों के मन में ये भय है कि आने वाले समय में उनके सामान बच जाएंगे तो कबाड़ हो जाएंगे। क्योंकि सोशल मीडिया के चलते अधिकांश व्यक्ति अब स्वदेशी सामानों को अपनाने की बात कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तो कई संगठनों द्वारा बाकायदे कैंपेन चलाकर स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील की जा रही है। इस अपील से लोग जागरूक भी हो रहे हैं, जिसके चलते चाइनीज सामानों को स्टॉक करने वाले दुकानदारों की नींद उड़ गई है और तेजी से सामान बेचकर खाली हो रहे हैं।