खाद्यान्न संग्रहण के बाद अब गांव-गांव जाकर राशन वितरण कर रहे आरएसएस स्वयंसेवक, जरूरतमंदों की पहचान गोपनीय रखने का है सख्त निर्देश
जखनियां। कोरोना के चलते हुए लॉक डाउन में घरों में फंसने के चलते भूखे जरूरतमंदों तक आरएसएस स्वयंसेवक लगातार पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को आरएसएस स्वयंसेवकों ने कस्बे के दर्जनों से अधिक परिवारों तक खाद्यान्न पहुंचाया। खंड प्रचारक अनुराग ने बताया कि फिलहाल अन्न संग्रहण के कार्य को रोक दिया गया है और अब सिर्फ स्वयंसेवकों द्वारा गांव-गांव में जाकर जरूरतमंदों की सूची मांग कर उन तक खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। बताया कि क्षेत्र के अन्नदाताओं द्वारा 150 कुंतल से अधिक खाद्यान्न के अलावा नकदी दी गई थी। जिसे जरूरतमंदों तक लगातार पहुंचाया जा रहा है। दान के दौरान स्वयंसेवकों को खास निर्देश है कि किसी भी पात्र की पहचान सार्वजनिक न की जाए। इस मौके पर जिला वितरण प्रमुख दुर्गा प्रसाद, खंड कार्यवाह सर्वेश पांडेय, प्रिंस गुप्ता काशू, गणेश प्रसाद, खण्ड सेवा प्रमुख निलेश, विजय यादव आदि मौजूद थे।