श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन सत्संग से जुड़कर मनाई निरंकारी बाबा हरदेव सिंह की चौथी पुण्यतिथि, दी श्रद्धांजलि
बहरियाबाद। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज की ’चतुर्थ स्मृति दिवस’ को निरंकारी भक्तों ने लॉक डाउन के चलते घरों में रहकर मुख्यालय द्वारा रिलीज आन लाइन सत्संग के माध्यम से जुड़कर ’समर्पण दिवस’ के रूप में मनाया और श्रद्धांजलि अर्पित किया। निरंकारी भक्त इंटरनेट के द्वारा अपने मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि से जुड़े रहे। जिसमें सतगुरु माता सुदीक्षा के पावन संदेश सहित दुनिया के अनेकों संत-महापुरुषों के गीत और विचार भी श्रवण करने को मिले। लगभग 36 वर्षों तक निरंकारी मिशन का नेतृत्व करने वाले, मिशन के चौथे सतगुरु हरदेव सिंह महाराज व उनके दामाद अवनीत सेकिया का 13 मई 2016 को कार से न्यूयार्क से मांट्रियाल जाते समय कार दुर्घटना में निधन हो गया था। शाखा प्रमुख अमित सहाय ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह ने अपना सम्पूर्ण जीवन मानवता, विश्व बंधुत्व व दीवार रहित विश्व के निर्माण के लिए न्यौक्षावर कर दिया। उनकी स्मृति दिवस पर दुनिया के सभी शाखाओं पर सामाजिक कार्यों के साथ विशाल कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा है। लेकिन मुख्यालय के निर्देश के तहत यह कार्यक्रम सादगीपूर्ण ढंग से सरकार के आदेशों का पालन करते हुए घरों में रहकर मनाया गया।