पैदल आ रहे प्रवासियों का हाल जानने पहुंचे भाजपा जिला उपाध्यक्ष, मास्क व भोजन वितरण के साथ गंतव्य तक भिजवाने का इंतजाम
खानपुर। पैदल एवं साइकिल से जनपद मे आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए गुरूवार को गाजीपुर भाजपा ने अभियान चलाकर उनका हाल जाना और उनमें मास्क, सेनेटाइजर के अलावा उनके घर जाने को साधन भी उपलब्ध कराया। गुरूवार को जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह वाराणसी-गाजीपुर सीमा स्थित सिधौना के रास्ते पैदल व साइकिल से विभिन्न राज्यों से चले आ रहे प्रवासी मजदूरों को रोककर उनसे बातचीत की। बताया कि बाहर से आ रहे प्रवासियों के लिए वाराणसी सीमा पर सिधौना, जौनपुर सीमा पर खानपुर, आजमगढ़ सीमा पर जलालाबाद तथा चंदौली सीमा पर जमानियां के बरुइन एवं गंगा घाट, चोचकपुर पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा जनपद की सीमा में पहुंचने वाले सभी प्रवासियों को भोजन, पानी, सेनेटाइजर व मास्क भी दिया जा रहा है। उनका हाल जानकर उनके गंतव्य तक के लिए साधन की भी व्यवस्था कराई जा रही है। इस मौके पर अश्विनी पांडेय, श्याम कुंवर कुशवाहा, शैलेंद्र सिंह, मिथिलेश दीक्षित, लाल बहादुर यादव, सतीश पाठक आदि मौजूद थे।