गरीबों तक राशन पहुंचाने में जुटे हैं हिंदु युवा वाहिनी कार्यकर्ता, समाजसेवी व भाजपा नेता ने भी बांटे खाद्यान्न व सब्जियां
गाजीपुर। गरीबों तक राशन पहुंचे, इसके लिए युवा वर्ग सबसे अधिक सक्रिय है और धन की चिंता किए बिना गरीबों की मदद में जुटा हुआ है। केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य बरूण पांडेय के निर्देशन में युवाओं की टीम क्षेत्र के गरीबों में लगातार राशन वितरण कार्य में जुटी हुई है। जिसमें सैदपुर के अलावा जमानियां, गाजीपुर, जंगीपुर, बलिया, नासिक व सूरत आदि स्थानों पर वितरण कार्य कराया जा रहा है। सैदपुर में हिंदु युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में वितरण कार्य जारी है। गुरूवार को उन्होंने क्षेत्र के कई हिस्सों में जाकर राशन का वितरण किया। इसके अलावा मास्क आदि का भी वितरण किया। इस मौके पर मोहित मिश्रा, अजीत जायसवाल, शुभम सिंह, बृजेश कुशवाहा, सूरज मोदनवाल, अमित राठौर, आशीष लोहिया, सूरज बरनवाल, शिवम, राहुल, शुभांशु, राहुल, किशन पांडेय, नीलमणि, भोला गुप्ता, सत्यम, कौशल, सौरभ, सागर, अभिषेक, अमरदीप आदि रहे। ...................................... सैदपुर। क्षेत्र के विक्रमपुर में गुरूवार को नवभारत सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामअवध यादव ने गरीबों में हरी सब्जी के अलावा खाद्यान्न का वितरण किया। गुरूवार की सुबह ही गांव के वकील यादव द्वारा सूचना मिलने पर वो सब्जी व खाद्यान्न लेकर गांव में पहुंच गए और वहां पर गरीबों में खाद्यान्न वितरित किया। लोगों से अपील किया कि अगर कोई बिना जांच कराए गांव में आता है तो इसकी सूचना प्रशासन को दें। इस मौके पर नंदलाल, शिवलाल, प्रदीप, सन्तोष आदि रहे। ...................................... गाजीपुर। क्षेत्र के जंगीपुर में समाजसेवी हीरा कुशवाहा के सौजन्य से भाजपा के वरिष्ठ नेता संकठा प्रसाद मिश्रा व जिला महामंत्री अवधेश राजभर द्वारा गुरूवार को गरीबों में खाद्यान्न के पैकेट वितरित किए गए। वहीं बिरनो के हसनपुर, सआदतपुर व गाजीपुर के चकसराय पीर मुहम्मद, रूहीपुर और कटैला के करीब 52 परिवारों को खाद्यान्न के पैकेट दिए गए। इस मौके पर शशिकांत शर्मा, राजेश तिवारी, महेन्द्र नाथ दूबे, राम अवध कश्यप, राहुल तिवारी, गुड्डू सिंह आदि रहे।