भुड़कुड़ा में मिले कोरोना पॉजीटिव ने जमकर की थी लापरवाही, साथ आए युवक ने खुद को किया था क्वारंटाइन तो परिजनों के साथ रह रहा था पॉजीटिव युवक
जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे क्षेत्र मं हड़कंप की स्थिति बन गई। जिसके बाद अब तक आवश्यक कार्यों से बाहर निकलने वाले लोगों ने भी बाहर निकलने से तौबा कर ली और गुरूवार को पूरे दिन पूरा कस्बा शांत रहा। सिवाय पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों के और किसी की हलचल नहीं दिखी। हालांकि बाहर से आने वाले प्रवासियों के चलते कस्बे की सड़कें गुलजार रहीं। भारी संख्या में बाहर से आने वाले प्रवासियों के चलते लोग अब भयभीत हो रहे हैं। उनका कहना है कि गांव में कई ऐसे लोग भी बाहर से चले आ रहे हैं जिन्होंने कहीं पर जांच नहीं कराया है। जिसके चलते आस पास के लोग सहमे हैं। गौरतलब है कि बीते 9 मई को बाहर से आए दो युवकों में से एक युवक ने नियम के अनुसार खुद को घर से दूर अपने पंपिंग सेट पर क्वारंटाइन कर लिया था। लेकिन साथ आया युवक बेधड़क परिजनों के साथ रह रहा था। लेकिन अब परिजनों के साथ रहने वाले युवक की रिपोर्ट ही पॉजीटिव आने के बाद परिजनों में भी डर का माहौल है। पॉजीटिव पाए जाने के बाद गुरूवार को एडीएम समेत उपजिलाधिकारी सूरज यादव मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे और युवक को एंबुलेंस से उपचार के लिए भिजवाया। वहीं पूरे गांव को हॉट स्पॉट बनाकर सेनेटाइज किया जा रहा है। उत्तरी छोर पर स्थित यादव बस्ती को सील कर दिया गया है। गुरूवार को पुलिस ने गांव में घूमकर लोगों से मास्क लगाने व सेनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की।