ट्रस्ट कार्यालय का हुआ शुभारंभ, गरीबों में बंटे फल-दूध व मास्क, समाजसेवी ने बांटी राहत सामग्री





सैदपुर। लॉक डाउन के बाद गरीबों का पेट भरने के लिए प्रयासरत नवभारत सेवा ट्रस्ट का कार्यालय का मंगलवार को हसनपुर डगरा पर खुला। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कार्यालय का शुभारंभ हुआ। जिसके बाद संस्था के सदस्यों द्वारा क्षेत्र के सादीभादी, पटना आदि गांवों के बस्तियों में जाकर उनमें फल, दूध, मास्क वितरित करने के बाद सेनेटाइजर से उनके हाथ धुलवाए गए और सफाई के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष रामअवध यादव, शिवलाल, प्रदीप यादव, आनंद, शशिकांत, सन्तोष आदि मौजूद थे। .................... वहीं खानपुर के हरिहरपुर गांव में समाजसेवी सुरेंद्र यादव के सौजन्य से थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बस्तियों में जाकर राहत सामग्री वितरित की और लोगों को कोरोना से बचाव के बाबत जागरूक किया। इस मौके पर प्रमोद यादव, विनोद यादव, शिवपूजन, प्रमेश, होशिंदर, आयुष, राजेश आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोरोना योद्धा के रूप में लोगों की मदद कर रहा भारत जागृति फाउंडेशन, खाद्यान्न से लगायत किया जा रहा मास्क, सैनेटाइजर व दवा का वितरण
अक्षर फाउंडेशन व विधायक सुभाष पासी के सहयोग से रोजाना भर रहा 1000 गरीबों का पेट, लगातार 5वें दिन चला अभियान, रीना सुभाष पासी ने की ये अपील >>