डीएम के निर्देश पर एमएलसी के गांव पहुंचा केंद्र व प्रदेश सरकार का ‘पहियों वाला अस्पताल’, स्कूली बच्चों संग 137 का किया गया उपचार





खानपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय व प्रदेश सरकार की संयुक्त पहल से शुरू किया गया सचल चिकित्सकीय यान क्षेत्र के तेतारपुर में पहुंचा और ग्रामीणों का निःशुल्क जांच के बाद उपचार किया। जांच दल के डॉक्टर अभिषेक कुमार सिंह बताया कि बरसात के मौसम में जीवाणु औऱ विषाणु जनित अनेक प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं जिससे सावधान रहने की आवश्यकता है। इस मौसम में ज्यादा से ज़्यादा पानी उबालकर पीना चाहिये। बताया कि इस दौरान मधुमेह, उच्च रक्तचाप, तपेदिक औऱ बुखार से पीड़ित रोगियों का उपचार किया गया। टीम के सुपरवाइजर निराला शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी ग़ाज़ीपुर के निर्देश पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल के पैतृक गांव में ये शिविर लगाया गया था। इस दौरान ईश्वरदेव सिंह, हरी राजभर, विमला देवी, रामप्यारे यादव, मन्नू राम समेत कुल 137 मरीजों का उपचार किया गया। जिसमें स्कूल बच्चे भी रहे। टीम में फार्मासिस्ट जितेन्द्र कुमार, नर्सिंग स्टाफ गुंजन सिंह, लैब सहायक श्याम सुंदर भारती आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पत्नी संग जा रहा था जयपुर, दरवाजे पर बैठे-बैठे लग गई आंख और फिर........
देवकली किसानों को अब तक नहीं मिली सम्मान निधि, खेतों में बीज डालने को जोह रहे बाट >>