देवकली किसानों को अब तक नहीं मिली सम्मान निधि, खेतों में बीज डालने को जोह रहे बाट





देवकली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देवकली के कई किसानों को अब तक नहीं मिली है। उनका कहना है कि इस योजना के तहत हमें अब तक फूटी कौड़ी नहीं मिली है। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश किसानों का खाता काशी गोमती संयुत् ग्रामीण बैंक में है। इस बाबत देवकली निवासी नरेंद्र मौर्य, सुरेंद्र पांडेय, रामबचन कुशवाहा, उमाशंकर कुशवाहा, रामनरेश, महेंद्र, रामजश आदि किसानों ने कहा कि अब तक उनके खातों में एक भी नहीं किस्त आई है। बरसात शुरू हो गई लेकिन उनके पास खाद, बीज, आदि के लिए रूपए नहीं हैं। उन्होंने मांग किया कि उनके खातों में तत्काल योजना की किश्त आए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डीएम के निर्देश पर एमएलसी के गांव पहुंचा केंद्र व प्रदेश सरकार का ‘पहियों वाला अस्पताल’, स्कूली बच्चों संग 137 का किया गया उपचार
विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते दांव पर लगी है हजारों की जान, सूबे के ऊर्जा मंत्री से भी की जा चुकी है शिकायत >>