अल्टीमेटम : बिना रामलीला के नहीं विसर्जित करेंगे दुर्गा प्रतिमाएं
बहादुरगंज। क्षेत्र के मां चंडी धाम स्थित हिंदु युवा वाहिनी कार्यालय पर बुधवार को दुर्गा पूजा समिति अध्यक्षकों की बैठक हुई। इस दौरान बैठक में रामलीला से लगायत दुर्गा पूजा स्थापना, लंका दहन, रावण मरण व राजगद्दी के साथ ही दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर चर्चा की गई।
बैठक में हियुवा के नगर अध्यक्ष मनीष ने कहा कि यहां पर कुछ विसंगतियों की वजह से यहां पर रामलीला का आयोजन नहीं किया जा रहा है। कहा कि नियमानुसार अगर रामलीला नहीं होती है तो न तो लंका दहन होगा और न ही रावण मरण होगा। अगर ये सब लीलाएं नहीं होंगी तो दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन भी नहीं होगा। उन्होंने उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपते हुए मांग किया कि रामलीला के आयोजन में व्याप्त व्यवधान को हटवाकर रामलीला शुरू कराएं। इस मौके पर समिति अध्यक्ष मुरारी चौरसिया, अर्जुन, मनोज खरवार, रामाश्रय गुप्ता, अवधेश कुमार, अरविंद प्रजापति, मुन्ना, सोनू आदि मौजूद थे।