आयुष्यमान योजना : वर्ल्डग्रीन में भर्ती हुए योजना के तहत जनपद के पहले मरीज



सैदपुर। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्यमान भारत के लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया। पूरे जनपद में इसका लाभ सबसे पहले सैदपुर में मिलना शुरू हुआ है।



इसके 3 मरीज बुधवार को नगर स्थित वर्ल्डग्रीन हॉस्पीटल में भर्ती हुए। रमरेपुर व सैदपुर के सभी 3 मरीज योजना के अंतर्गत लाभार्थी थे जिनका नाम सूची में देखकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा पहले उन्हें निःशुल्क कार्ड जारी किया गया इसके पश्चात उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया गया। अस्पताल के प्रबंधक निदेशक डा. मुकेश सिंह ने बताया कि वर्ल्डग्रीन अस्पताल द्वारा निजी क्षेत्र के पूरे जनपद में सबसे पहले न सिर्फ हेल्थ कार्ड वितरित किया गया था बल्कि सबसे पहले लाभार्थियों का इलाज भी शुरू किया गया। बताया कि बुधवार को रमरेपुर की बबुनी बिंद व पार्वती देवी को भर्ती कराया गया। वहीं सैदपुर के पारस जायसवाल को भी अस्पताल में भर्ती किया गया। इनता इलाज निःशुल्क रूप से किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेता बीके त्रिवेदी, प्रदीप सिंह, महताब खां आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चार पहिया के धक्के से दो गंभीर
अल्टीमेटम : बिना रामलीला के नहीं विसर्जित करेंगे दुर्गा प्रतिमाएं >>