तो क्या फीका रहेगा व्यवसायिक शिक्षकों का दशहरा??



गाजीपुर। मानदेय नहीं मिलने से जनपद के 21 माध्यमिक व राजकीय विद्यालयों में कार्यरत 54 व्यवसायिक शिक्षकों का दशहरा इस वर्ष फीका रहने की उम्मीद है। इसे लेकर व्यावसायिक शिक्षकों में रोष व्याप्त है।



माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षक जागरुक मंच के प्रदेश मंत्री सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार अब प्रत्येक माह की 7 तारीख तक हर हाल में व्यावसायिक शिक्षकों का मानदेय का भुगतान किया जाना है, लेकिन कई विद्यालयों द्वारा मांगपत्र नहीं भेजे जाने के कारण अभी तक सितंबर माह का मानदेय भुगतान नहीं हो सका है। जबकि अक्तूबर महीना भी आधा बीतने वाला है। ऐसा लगता है कि दशहरा जैसे प्रमुख पर्व पर भी मानदेय का भुगतान नहीं हो पाएगा। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के कर्णिक अनिल पांडेय ने कहा कि यदि सभी विद्यालयों द्वारा सितंबर माह का मांगपत्र समय से उपलब्ध हो जाता है तो दशहरा पर्व से पहले मानदेय उनके खाते में भेज दिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अल्टीमेटम : बिना रामलीला के नहीं विसर्जित करेंगे दुर्गा प्रतिमाएं
नहीं रहे कौमी एकता के हिमायती बशीर >>