यूं ही नहीं कहते रक्तदान को महादान, महिला कर्मियों समेत 32 पुलिसकर्मियों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान





ग़ाज़ीपुर। जनपद में 14 जून से 14 जुलाई तक चल रहे रक्तदान माह के तहत शनिवार को नगर के पुलिस लाइन स्थित अस्पताल में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी और सीएमएस डॉ. एसएन प्रसाद ने किया। इसके पश्चात सभी ने रक्तदान किया। जिला ब्लड बैंक के वीबीडी असिस्टेंट साकेत सिंह ने बताया कि इस रक्तदान कैंप में कुल 51 लोगों ने अपना नामांकन कराया। वहीं रक्तदान कुल 32 लोगों ने किया। बताया कि रक्तदान करने वालों में पुलिस लाइन के आरआई टीबी सिंह समेत पुलिस लाइन अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रगति कुमार आदि रहे। बताया कि इस माह के तहत में पहला कैंप एक दैनिक समाचार पत्र के द्वारा ब्लड बैंक में आयोजित गया था। जिसमें कुल 22 यूनिट खून मिला था। वहीं दूसरा कैंप आज पुलिस लाइन में लगाया गया है जिसमें पुलिस लाइन में तैनात दो महिला पुलिसकर्मियों समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। बताया कि माह का तीसरा कैंप एलएनटी कंपनी के द्वारा लगाया जाएगा जबकि चौथा कैम्प सीआईएसएफ गाजीपुर के द्वारा आयोजित किया जाएगा। कहा कि रक्तदान को इसलिए भी महादान कहा जाता है क्योंकि रक्तदान करके हम दूसरों की जान बचाने के साथ ही अपना स्वास्थ्य भी सुदृढ़ कर सकते हैं। क्योंकि खून देने के कारण हमारा शरीर नया खून तैयार करता रहता है। जो दिल को मजबूत कर बीमारी से बचाता है। इस मौके पर एलटी बृजेश शर्मा, पंकज राय, काउंसलर प्रज्ञा तिवारी, स्टाफ नर्स पूजा कुमारी, नंदलाल, रामजी आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी कर लिए नमूने, दुकान बंद कर फरार हुए दुकानदार
हर हाल में संचारी रोग अभियान व विश्व जनसंख्या पखवारे के लक्ष्य को पूरा कराएं अधिकारी, टास्क फोर्स की बैठक में बोले जिलाधिकारी >>