मीटर लगवाना है तो 100 रूपया दो, न देने पर उखाड़ ले रहे मीटर, वीडियो वायरल



सैदपुर। प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की लाख कोशिशें करे लेकिन उसके कारिंदे ही सरकार की कवायद में अड़ंगा लगा दे रहे हैं। ऐसे ही भ्रष्टाचार का एक वीडियो बिजली विभाग की तरफ से आया है जिसमें मीटर लगाने के नाम पर विभाग द्वारा तैनात किए गए संविदा कर्मी द्वारा ग्रामीणों से 100 रूपए की मांग की जा रही है और न देने पर उक्त कर्मी मीटर तक उखाड़कर वापस लेकर चला गया।



मामला उचौरी बाजार का है। जहां पर बिजली विभाग की तरफ से मंगलवार को संविदाकर्मी मीटर लगाने आया और करीब 60 घरों में मीटर लगाने के बाद उनके प्रति मीटर 100-100 रूपए की मांग की। इस दौरान इमताज अहमद, नंदलाल गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, हरि मद्धेशिया आदि ने तो रूपए देकर मीटर लगवा लिए लेकिन स्व. अशोक गुप्ता के नाम से लग रहे मीटर के लिए उनके परिजनों ने रूपए देने से इंकार कर दिया। इस पर कर्मचारी ने कहा कि रूपया नहीं देंगे तो वो मीटर उखाड़ लेगा। इस पर वहां मौजूद भाजपा नेता रोहित गुप्ता संग ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा कि सरकार मीटर के लिए एक भी रूपया नहीं लेती है तो हम रूपए क्यों दें। इसके बावजूद उक्त कर्मी ने स्व. अशोक गुप्ता के नाम से जारी कनेक्शन का मीटर उखाड़ लिया और लेकर वापस चला गया। इसके बाद भाजपा नेता के नेतृत्व में ग्रामीण विद्युत वितरण खंड तृतीय पहुंचे और वहां शिकायत कर रूपए की वापसी की मांग की तो आश्वासन मिला कि इस बाबत जांच की जाएगी लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। वहीं इस मामले में जब अधिशासी अभियंता आशीष चौहान को फोन किया गया तो न्यायिक व्यस्तता के कारण वो बात नहीं कर पाए। बहरहाल बिजली विभाग के साथ ही सरकार की नाकामी को दिखा रहा बिजली कर्मी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पहले तिरंगे का अपमान और अब प्रबंधक व प्रधानाचार्य को फेसबुक पर दे रहे ‘‘एनकाउंटर’’ की धमकी, मुकदमा दर्ज
.....और कोटेदार के खिलाफ सड़क पर उतर गए ग्रामीण >>