पहले तिरंगे का अपमान और अब प्रबंधक व प्रधानाचार्य को फेसबुक पर दे रहे ‘‘एनकाउंटर’’ की धमकी, मुकदमा दर्ज



बहरियाबाद। समाज को शिक्षित करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने वाले विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य से अराजक तत्वों ने ऐसी खुन्नस खाई कि उनके खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपशब्द लिखकर उसे प्रचारित करना शुरू कर दिया। जिसके बाद प्रबंधक द्वारा 6 अराजक तत्वों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत थाने में मुकदमा कायम कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में राष्ट्रध्वज के अपमान करने के लिए भी बहरियाबाद थाने में मुकदमा पंजीकृत है।



मामला क्षेत्र के बहरियाबाद स्थित बहरूल ओलूम ओरिएण्टल कालेज का है। जहां पर अब्दुल वाजिद अंसारी प्रबंधक हैं। साथ ही उनके बड़े भाई अब्दुल माजिद कालेज के प्रधानाचार्य हैं। प्रबंधक ने थाने में बहरियाबाद के वीरभानपुर मलिकन गांव निवासी मसूद आलम पुत्र स्व. महमूद आलम, गोलू पुत्र शहाबुद्दीन, नदीम सिद्दिकी पुत्र शहाबुद्दीन, शब्बीर अहमद पुत्र अनवारूलहक उर्फ बुद्धन, फैसल सिद्दिकी पुत्र एनामुलहक व मु. शारिक पुत्र सेराजुद्दीन उर्फ भोलू के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि ये सभी बीते 9 अगस्त से 17 अगस्त तक सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर उनके व उनके प्रधानाचार्य भाई के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें बदनाम कर रहे थे। इसके साथ ही उन्हें गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दे रहे थें जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो उनका एनकाउंटर करने जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी देने लगे। प्रबंधक ने तहरीर में बताया कि इनमें से मसूद, गोलू, नदीम व शब्बीर आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं और इनके खिलाफ पूर्व में बहरियाबाद थाने में राष्ट्रध्वज का अपमान करने की धारा के साथ ही गैंगस्टर आदि के मुकदमे पंजीकृत हैं। इन्हें समझाने की काफी कोशिश की गई तो ये फेसबुक के साथ ही व्हाट्सएप्प पर भी गालियां देने लगे। प्रबंधक अब्दुल वाजिद ने थाने में फेसबुक पर की गई अभद्र टिप्पणी के स्क्रीनशॉट का प्रिंटआउट भी उपलब्ध कराया है। इस बाबत एसओ जयचंद भारती ने बताया कि मामले में नामजद सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर इनकी धरपकड़ की जा रही है। गौरतलब है कि वर्ष 2012 में 15 अगस्त के दिन एसवीएम कालेज में राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित करने के मामले में इनके खिलाफ मुकदमा कायम कर उन्हें जेल भेजा जा चुका है। इसके बावजूद ये अपनी आदतां से बाज नहीं आ रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शांति समिति की बैठक में दिए निर्देश, नंदगंज में इन स्थानों पर विराजेंगी मां दुर्गा
मीटर लगवाना है तो 100 रूपया दो, न देने पर उखाड़ ले रहे मीटर, वीडियो वायरल >>