शांति समिति की बैठक में दिए निर्देश, नंदगंज में इन स्थानों पर विराजेंगी मां दुर्गा



नंदगंज। शारदीय नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को देखते हुए स्थानीय थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की गई।



थानाध्यक्ष कण्व कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रशासन की अनुमति के बिना किसी नए स्थान पर प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी। पूर्व की भांति पश्चिमी रेलवे क्रासिंग, स्टेशन चौराहा, चोचकपुर मोड़, शादियाबाद मोड़, चीनी मिल व बरहपुर में नियत स्थान पर प्रतिमाएं स्थापित होंगी। अगर कहीं कोई अनियमितता, गड़बड़ी या लावारिस सामान दिखाई दे तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें। उन्होंने सभी धर्म संप्रदाय के लोगों से सद्भावपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की। बताया कि थाने में 21 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमा को स्थापित करने की सूची है। बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान सभी पंडालों पर पुलिस चक्रमण करती रहेगी। साथ ही आरती के दौरान विशेष सुरक्षा रहेगी। इस मौके पर एसआई संदीप सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, विनय जायसवाल, विकास सिंह, रमेश विश्वकर्मा, पवन गुप्त समेत कई बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज की रामलीला में दरभंगा से पधारेंगे ‘राम’
पहले तिरंगे का अपमान और अब प्रबंधक व प्रधानाचार्य को फेसबुक पर दे रहे ‘‘एनकाउंटर’’ की धमकी, मुकदमा दर्ज >>