नंदगंज की रामलीला में दरभंगा से पधारेंगे ‘राम’
नंदगंज। बाजार में होने वाली सबसे प्राचीन रामलीला का मंचन इस वर्ष 10 अक्तूबर से रामलीला मैदान में होगा। श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के मंचन की तैयारी ध्वज स्थापना के साथ प्रारंभ हो गई है। प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने बताया कि संचालन समिति द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 10 अक्तूबर से रात्रि लीला प्रारंभ होगी, जिसका मंचन दरभंगा के अनुभवी कलाकारों द्वारा किया जाएगा। रामलीला मंचन के कुशल संचालन के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है। प्रमोद पांडेय ने कहा कि बाजारवासियों को भव्य रामलीला का मंचन देखने का अवसर मिलेगा। रामलीला मंचन के दौरान समाज के हर वर्ग व संगठन का सहयोग लिया जाएगा। 19 अक्तूबर को विजय दशमी पर रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। वार्ता के दौरान रत्नेश जायसवाल, रमेश शर्मा, विनोद गुप्ता, संतलाल वर्मा, प्रमोद पांडेय, पंकज जायसवाल, लवकुश गुप्ता, फौजदार यादव, लल्लन गुप्ता, मनोज गुप्ता, रजनीकांत, विनीत, आशीष आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में रामलीला संघ बरहपुर के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ’सोनू’ ने बताया कि पंचायत भवन स्थित रामलीला मैदान में मंचन 10 अक्तूबर से प्रारंभ होकर 21 अक्तूबर को समाप्त होगा। 11 को रामजन्म एवं पुष्पवाटिका, 12 को धनुषयज्ञ, 13 को दशरथ प्रतिज्ञा पालन, वनगमन,14 को सीताहरण, 15 को राम-सुग्रीव मित्रता, 16 को लंकादहन, 17 को अंगद-रावण संवाद, 18 को लक्ष्मण शक्ति, 19 को रावण-वध तथा 20 को भरत-मिलाप का मंचन निर्धारित है। बरहपुर की इस रामलीला में सबसे बेहतर बात ये है कि यहां पर स्थानीय ग्रामीण ही किरदारों का मंचन करते हैं। इस मौके पर संजय श्रीवास्तव, प्रिंस सिंह, अभिषेक सिंह, चंदन त्रिपाठी, आशुतोष श्रीवास्तव, आनंद सिंह, प्रतीक सिंह, गौरव सिंह, हर्ष वर्मा, शुभम तथा शिवम चौबे उपस्थित रहे।