सैदपुर : परिजनों से विवाद कर कूद गई ट्रेन के सामने, मौत



सैदपुर। थानाक्षेत्र के शरीफपुर गांव निवासिनी एक युवती ने सोमवार की सुबह घरेलू विवाद होने पर ट्रेन के सामने कूद गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद आस पास के लोगों ने परिजनों को सूचना देकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। इस बीच वाराणसी में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।



शरीफपुर निवासिनी गुड़िया उर्फ सरोज यादव 20 के पिता रामाश्रय यादव अपने परिवार संग बाहर रहते हैं और गुड़िया शरीफपुर में ही अपने चाचा संग रहती थी। रामाश्रय की उनकी पहली पत्नी का निधन हो चुका है। गुड़िया उनकी पहली पत्नी की संतान थी। बीए की छात्रा सरोज का सोमवार को संभवतः घर में ही किसी से झगड़ा हुआ जिसके बाद वो नाराज होकर सैदपुर खोआ मंडी स्थित रेलवे क्रासिंग पर आई और ट्रेन के सामने कूद गई। ट्रेन उसे करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए लेकर आगे लेकर चली गई जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद बीएचयू प्रशासन द्वारा उसका पोस्टमार्टम कराया गया। मृतका 5 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर थी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोड़सरा घोटाला : घोटाले मे जबं फंसे तो प्रधान तो निकलने के लिए कराने लगे निर्माण
नवरात्रि में सभी मन्नतें पूरी करती हैं यहां की आदि शक्ति, मत्था टेकने आते हैं हजारों श्रद्धालु >>