गोड़सरा घोटाला : घोटाले मे जबं फंसे तो प्रधान तो निकलने के लिए कराने लगे निर्माण



भदौरा। बीते माह भदौरा ब्लाक के गोड़सरा ग्राम पंचायत मे शौचालय निर्माण के नाम पर 68 लाख 80 हजार रूपये और ग्राम पंचायत निधि से लगभग 47 लाख 25 हजार रूपये के घोटाले के प्रकाश में आने पर उसकी जांच के लिए ग्रामीणों ने 19 मार्च को जिलाधिकारी को शपथ पत्र के साथ शिक़ायत पत्र दिया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए 7 अप्रैल को जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार व्यास व सहायक अभियंता नलकूप खण्ड द्वितीय सूर्या प्रकाश को जांच अधिकारी नामित किया था। जांच अधिकारी जब मामले के जांच मे जुटे तो गंभीर वित्तीय अनियमितता व घोटाला उजागर हुआ।



सभी कार्य मे घटिया निर्माण कार्य और गुणवत्ता में भारी कमी पाई गई साथ ही जांच मे सभी कार्य आधे अधूरे मिले। इस मामले में गोड़सरा ग्राम प्रधान हुमुलवारा पत्नी इमरान खाँ उर्फ़ भोलू और निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी राधेश्याम यादव द्वारा ग्राम पंचायत से संबधित अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए गए। जिससे जाँच प्रभावित हुई। इससे सम्बन्धित अभिलेख जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय द्वारा मौखिक रूप से दो बार व 16 जुलाई को लिखित रूप से प्रमाणित अभिलेखों की मांग की गई। बावजूद इसके कोई भी अभिलेख प्रपत्र बिल बाउचर आदि जाँच हेतु प्रस्तुत नहीं किया गया। ग्राम पंचायत संबधित अभिलेख उपलब्ध न कराने के कारण जांच की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकीं तथा उभय पक्षों के असहयोग के कारण जांच मे प्रभावकारी विलम्ब किये जाने का प्रयास किया गया। मामले में गंभीर वित्तीय अनियमितता को दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायती राज अधिकारी लालजी दूबे के आदेश पर एडीओ पंचायत त्रिवेदी प्रसाद सिंह ने गोड़सरा ग्राम पंचायत के सभी खातों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया तथा जिलाधिकारी के बालाजी के निर्देश पर 30 अगस्त को विकास खण्ड भदौरा के एडीओ पंचायत त्रिवेदी प्रसाद सिंह ने तत्कालीन सचिव राधेश्याम यादव के विरुद्ध गहमर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद अब ग्राम प्रधान और ब्लॉक भदौरा के अधिकारियों की मिलीभगत से जल्दबाजी में शौचालय निर्माण के अधूरे कार्य को पूरा कराया जा रहा है ताकि शासकीय राशि मे हुये भ्रष्टाचार एवं घोटाले से वो बच सकें। इस पर ग्रामीणों ने मांग किया कि शासन इसकी भी तत्काल जांच कराए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रमुख त्योहारों को लेकर मरदह थाने में हुई शांति समिति की बैठक
सैदपुर : परिजनों से विवाद कर कूद गई ट्रेन के सामने, मौत >>