वाह! अमेरिका में बसकर भी भारत के लोगों की फिक्र में रहते हैं वरूण विक्रम, आत्मनिर्भरता के लिए हर वर्ष चलाएंगे क्षेत्र में रोजगारपरक कार्यक्रम



विवेक कुमार सिंह की खास खबर



नंदगंज। क्षेत्र के बासूचक स्थित विक्रमा सिंह इंटर कालेज में विक्रम फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहा विलायती बाबा ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन शुक्रवार को किया गया। इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि जयपुर विवि के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डा. प्रभु नारायण सिंह ने कहा कि इस तरह के शिविर बच्चों में पढ़ाई के अतिरिक्त हुनर भरने का शानदार तरीका है। कहा कि साल भर तो बच्चे किताबी ज्ञान सीखते ही हैं, ऐसे में उनके अंदर अतिरिक्त ज्ञान देने का यही सबसे उपयुक्त समय होता है साथ ही उनकी छुट्टियों का भी सदुपयोग हो जाता है। इस दौरान 8 दिवसीय शिविर में बच्चों द्वारा सीखी गई विधाओं का निरीक्षण कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने किया। बच्चों के चेहरे पर रौनक देखकर साफ लग रहा था उन्होंने समर कैंप के माध्यम से कई बातें सीखी हैं। इसके पश्चात बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। जिसमें आर्ट एवं क्राफ्ट में प्रथम स्थान पर आए तनिज फरहाद, द्वितीय अनुष्का कन्नौजिया व तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से सृष्टि एवं अंजली को सम्मानित किया गया। वहीं स्पोकेन इंग्लिश में प्रथम आई अस्मिता सिंह व द्वितीय गरिमा राज को सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के सहयोगी सॉफ्टवेयर इंजीनियर वरुण विक्रम सिंह ने अमेरिका से फोन पर संस्था के मीडिया प्रभारी व सेना से सेवारत जूनियर कमीशंड अधिकारी (कारगिल) अमरेश प्रताप सिंह को बताया कि अगले वर्ष से समर कैंप में हर साल 75 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया कि फाउंडेशन अपनी तरफ से पूरी व्यवस्था देगा, इसके बाद बच्चों और उनके अभिभावकों के ऊपर निर्भर होगा कि वो इसका लाभ उठाएंगे या नहीं। कहा कि फाउंडेशन हर साल कैंप में विविधता बनाए रखने के लिए नई चीज़ों को जोड़ने का पूरा प्रयास करेगा। बताया कि अगली बार से ब्यूटी पार्लर कोर्स, सिलाई, कढ़ाई, म्यूजिक तथा अन्य कई स्वरोजगार परक कैप्सूल कोर्स भी शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा बारिश के दौरान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करते हुए संस्था द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम व पौधा वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। समापन के अवसर पर बच्चों की मांग को देखते हुए विक्रम फाउंडेशन के संरक्षक बालेश्वर सिंह ने फाउंडेशन की तरफ से विद्यालय में आर्ट एंड क्राफ्ट के ट्रेनर आरके सिंह को अगले 6 माह तक हर माह में 2 बार आने का अनुरोध किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि डा. सिंह ने विद्यालय में छात्राओं के लिए शौचालय निर्माण के लिए विद्यालय के प्रबंधक को 51 हजार का चेक सौंपा। गौरतलब है कि संस्था को भारतीय अमेरिकी वरूण विक्रम सिंह अमेरिका से ही संचालित करते हैं। इस मौके पर प्रबंधक राम शरण पांडेय, समर कैंप के डायरेक्टर पारसनाथ सिंह, प्रधानाचार्य योगेंद्र नाथ सिंह, उप प्रबंधक उर्मिला सिंह आदि मौजूद थे। अध्यक्षता प्रबंधक रामशरण पांडेय व संचालन शिक्षक ब्रह्मदेव सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भारी पड़ी सुरक्षा निर्देशों की अनदेखी, निर्देश बोर्ड में टकराकर दो घायल
डा. महेंद्र नाथ पांडेय को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने से खुश कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई, उनके नेतृत्व 2014 से बड़ी जीत बताया >>